ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल

मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल : सवारी ढोने वाले मैजिक वैन को एम्बुलेंस बनाकर मरीज को किया गया रेफर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 May 2024 04:52:30 PM IST

मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल : सवारी ढोने वाले मैजिक वैन को एम्बुलेंस बनाकर मरीज को किया गया रेफर

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन करते रहते हैं। लेकिन इन दावों की पोल मुंगेर में खुल गयी। जहां मरीज भगवान भरोसे अपना इलाज कराने अस्पताल आते हैं। हालत यह है कि एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण प्राइवेट मैजिक गाड़ी को एम्बुलेंस बनाकर मरीज को रेफर कर दिया जाता है। ऑटो में अस्पताल के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और पानी का बोतल लगा दिया है। जब मरीज को धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, तब इसे देखकर लोग हैरान रह गये। मरीज के परिजन से मैजिक गाड़ी वाले ने 1500 रुपये भी ले लिये। 


मुंगेर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा का यह मामला है। जहां बिना स्वास्थ्यकर्मी के ही मरीज को प्राइवेट सवारी गाड़ी में लिटाकर सरकारी ऑक्सीजन सिलेंडर और पानी चढ़ाकर मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ न तो कोई कंपाउंडर था और न ही कोई सहायक। राम भरोसे परिजन मरीज को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। सरकार भले ही स्वास्थ विभाग में सुधार के लाख दावे कर लें पर इस वीडियो को देखने के बाद उन दावों की जमीनी हकीकत की पोल खुलती नजर आती है।


दरअसल, जब एक प्राइवेट मैजिक वाहन एक महिला मरीज को लेकर सदर अस्पताल परिसर जैसे ही पहुंचा, अस्पताल परिसर में उपस्थित लोग उस मैजिक सवारी गाड़ी को देखने लगे। फिर चर्चा होने लगी कि एक एम्बुेंस तक सरकार के पास नहीं है कि मैजिक सवारी वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर और पानी लगाकर मैजिक सवारी गाड़ी से अस्पताल लाया जा रहा है। इस संबंध में जब मरीज के परिजन से जब बात की गयी तब जो कुछ उन्होंने बताया, उसे सुनकर स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई। 


परिजनो ने बताया की मरीज निशा गुप्ता को सांस लेने में दिक्कत के कारण धरहरा पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां के डॉक्टरों ने उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल में उस समय एंबुलेंस नहीं था। जिसके कारण मजबूरन मरीज के परिजनो ने एक प्राइवेट मैजिक सवारी वाहन पर मरीज को लिटाया गया और उस मैजिक में पीएचसी के कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और पानी की बोतल मरीज को लगाकर मुंगेर सदर अस्पताल के लिए रवाना किया। 


इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी। ऑक्सीजन लगे मरीज के साथ न तो कोई कंपाउंडर भेजा गया और न ही किसी टेक्नीशियन को। परेशान परिजनों ने सवारी ढोने वाले मैजिक वैन को बुलाया। जिसके बाद 1500 रुपये में भाड़ा तय हुआ। जिसके बाद मरीज को सदर अस्पताल लाया गया। इतना ही नहीं, मुंगेर सदर अस्पताल मे मरीजों को जब प्राइवेट वाहन से उतार कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने ले जा रहा थे तब मरीज को उतारने के समय भी कोई महिला स्वास्थकर्मी वहां मौजूद नहीं थी।