MUNGER: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कल मुंगेर में कार्यक्रम होना है। मुंगेर कॉलेज सह अस्पताल का उद्घाटन सीएम के हाथों होगा। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्रीय सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जमालपुर विधायक अजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से एक दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंच और दर्शक दीर्घा में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया और अधिकारियों एवं अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शुक्रवार की रात तक कार्य को पूरा करने का आदेश ललन सिंह ने दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की मांग मुंगेरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। जिसे कल सीएम नीतीश शिलान्यास करेंगे। जमीन मालिकों से भी सहमती ले ली गयी है। मुआवाजा राशि का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ललन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल निर्माण होने से न सिर्फ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेग, बल्कि रोजगार के साथ ही आर्थिक उन्नती भी होगी। वही जमालपुर विधायक ने कहा उनके रीजन में उनके विधान सभा क्षेत्र में सीएम और डिप्टी सीएम के द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जा रहा है यह गर्व की बात है। मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी, जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव सौरभ निधि सहित अन्य मौजूद थे। सीएम आगमान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
जिसकी मॉनेटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी कर रहे है। एसपी ने सीएम आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को पुलिस केंद्र में सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जबकि सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को भी उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि एसटीएफ द्वारा कार्यक्रम स्थल वाले क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है. जबकि हेलीपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आधा दर्जन डीएसपी, एसडीपीओ को लगाया गया है. जबकि 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया. जबकि सीएम आगमन और वापसी वाले मार्ग में 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया. यातायात डीएसपी को सीएम रूट में लगाया गया है. सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी, क्योंकि इसका पूरा ध्यान रख कर ब्लू प्रिंट बना कर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है.