MUNGER: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य कमिटी का 80वां स्थापना दिवस मुंगेर में मनाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर छात्र नेता कॉमरेड कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य आज कई संकटों का सामना कर रहा है. एक तरफ मंदी की मार तो दूसरी तरफ आमजन के बोलने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. मजदूर, किसानों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिला, छात्र-नौजवानों के तमाम अधिकार पर हमले हो रहे हैं.
कन्हैया ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को बेचा जा रहा है. राष्ट्रीयकृत बैंकों को विलय के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की साजिश रची जा रही है. खदानों, सेना के आर्डिनेंस फ़ैक्टरियों एवं रेलवे के निजीकरण की शुरुआत हो चुकी है.
कन्हैया ने देश की भाजपा सरकार व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज धर्म नहीं इंसानियत खतरे में है. मोदी जी आज गरीब का बेटा नहीं पूंजीपतियों के हांथों की कठ पुतली बन गए हैं.