मुंगेर में ड्रग्स के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार : चोरी की बाइक से करता था सप्लाई

मुंगेर में ड्रग्स के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार : चोरी की बाइक से करता था सप्लाई

MUNGER : बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुआ है तभी से लोग नशे के लिए ड्रग्स, स्मैक, गांजा, अफीम, हिरोइन जैसे सूखे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने लगे हैं। मुंगेर में भी इन नशीले ड्रग्स का लोग धडल्ले से उपयोग कर रहे हैं। मुंगेर में ड्रग्स के साथ लगातार तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं। पुलिस ने भी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में कोतवाली थाने की पुलिस ने मुख्य कारोबारी सहित तीन तस्करों को पांच ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार युवकों में ड्रग्स का मुख्य कारोबारी लाल दरवाजा निवासी गुड्डू यादव और विक्की कुमार यादव, ड्रग्स एडिक्ट मक़सदपुर निवासी राज उर्फ यशवंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन और दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। जिसमें से एक बाइक चोरी की बताई जा रही है। ड्रग्स के गिरफ्तार धंधेबाजों ने बताया कि वह चोरी की इस बाइक से खगड़िया से ड्रग्स का पैकेट लाकर यहां के युवकों के बीच सप्लाई करता है।


इन लोगों के पास से ड्रग्स की बिक्री के 24 सौ रुपये भी बरामद किये गए हैं। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ड्रग्स के धंधेबाजों के पास से बरामद मोबाइल से होने वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को खंगाला जा रहा है। जिससे ड्रग्स कारोबार से जुड़े नेटवर्क का पता चल सकेगा। बता दें कि पुलिस पिछले एक माह के दौरान तीन छापेमारी कर 16 ग्राम ड्रग्स के साथ सात ड्रग्स कारोबारियों को अबतक गिरफ्तार कर चुकी है।