MUNGER : बिहार में एक ओर अपराधियों ने तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला मुंगेर जिले का है, जहां नक्सलियों ने एक अंचलाधिकारी और एक प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दी है. इनदोनों को नक्सलियों ने 75 लाख रुपये पहुंचाने को कहा है वरना इन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है.
घटना मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाने का है. जहां जगन्नाथ उच्च विद्यालय की चारदीवारी पर पर्चा चिपकाकर अंचलाधिकारी और प्रभारी प्रधानाचार्य से लेवी मांगी गई है. पैसा नहीं देने पर इन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है. लाल रंग से लिखे एक पर्चे में सीओ विनोद कुमार गुप्ता को किसान-मजदूरों से किसी भी प्रकार के काम के अवैध रकम नहीं लेने की चेतावनी दी गई है.
इस पर्चे में कहा गया है कि जन अदालत आपसे नाराज है. 50 लाख रुपये पहुंचाएं अन्यथा जन अदालत में पेश कर मौत के घाट उतार दिया जाएगा. एक अन्य पर्चे में जगन्नाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार सिंह को भी धमकी दी गई है. पर्चे में लिखा है छात्र-छात्राओं से मनमानी वसूली न करें. 25 लाख रुपये पहुंचाएं अन्यथा जन अदालत में पेशकर मौत के घाट उतार दिए जाएंगे.
इस संबंध में सीओ विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि अंचल कार्यालय में किसी तरह की नाजायज वसूली नहीं होती है. वहीं टेटियाबंबर थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने कहा कि यह शरारती तत्वों की करतूत है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों का पता किया जाएगा.