MUNGER : मुंगेर जिला मुख्यालय में 26 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने जिला मुख्यालय के तीन थानाध्यक्ष और दो ओपी अध्यक्ष को हटाने की एसपी की अनुशंसा पर मुहर लगा दी है.
शुक्रवार की देर शाम नये थाना और ओपी अध्यक्षों के नामों की सूची भी जारी कर दी है. इस बारे में मुंगेर के नए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं ओपीध्यक्ष को हटा दिया गया है. इसको लेकर जिला मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग की मुहर लग गई है.
बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 26 अक्टूबर की देर रात फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके विरोध में 29 अक्टूबर को आक्रोशित लोगों ने कई थाने और ओपी में जमकर पथराव और आगजनी की थी. जिसे लेकर डीआईजी मनु महाराज ने जिले के नए एसपी को जिला मुख्यालय के तीन थानाध्यक्षों और दो ओपी अध्यक्ष को हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को अनुशंसा भेजने का निर्दे दिया था.