बिहार: BJP प्रवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, अजफर शम्शी को गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

बिहार: BJP प्रवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, अजफर शम्शी को गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

MUNGER: इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी प्रवक्ता को गोली मार दिया है. उन्हें गंभीर स्थिति में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जमालपुर कॉलेज के पास की है.

इसको भी पढ़ें:  कॉलेज के गेट पर छात्रों की भीड़ में खड़े थे अपराधी, देखते ही दिनदहाड़े BJP प्रवक्ता को मारी 3 गोली...ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी कही जा रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करा.  सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है.  फिलहाल यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है. 

संजय जायसवाल ने डीजीपी से की बात

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने घटना पर दुख जताया है. जायसवाल ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद डीजीपी एसके सिंघल से बात किया है. जो भी दोषी होंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 

सरकार पर सवाल

बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के नेता के साथ-साथ बीजेपी के नेता भी कई बार सवाल उठा चुके है. आरजेडी के नेता कई बार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल चुके हैं और कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. ऐसे में उनको पद छोड़ देना चाहिए. कुछ दिन पहले ही पटना में अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या कर दी थी. जिसके बाद बीजेपी के नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया था. कई टीम लगातार जांच में जुटी है. लेकिन पुलिस तीन सप्ताह गुजर जाने के बाद भी आजतक किसी अपराधी को गिरफ्तार तक नहीं कर पााई है.