कॉलेज के प्रिंसिपल से चल रहा था BJP प्रवक्ता का विवाद, बेटे के आरोप के बाद पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य को किया गिरफ्तार

कॉलेज के प्रिंसिपल से चल रहा था BJP प्रवक्ता का विवाद, बेटे के आरोप के बाद पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य को किया गिरफ्तार

MUNGER: अपराधियों ने जमालपुर कॉलेज के गेट पर दिनदहाड़े बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी को गोली मार दिया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. उनके बेटे ने बड़ा खुलासा किया है. बेटे ने कहा कि कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल से पापा का विवाद चल रहा था. 

प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार

घटना के बारे में मुंगेर एसपी ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता के बेटे ने आरोप लगाया है कि प्रभार को लेकर प्रभारी प्रिंसिपल के साथ विवाद चल रहा था. जिसके बाद प्रभारी प्रिंसिपल ललन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उनके पूछताछ की जाएगी.


पहले भी मिल चुकी थी धमकी

शम्शी के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पापा का कई लोगों के साथ विवाद चल रहा था. एक कॉलेज का विवाद था. दूसरा एक कंपनी का भी विवाद था. धमकी मिलने के बाद पापा ने केस किया था. जिसके बाद एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसका बेल रिजेक्ट हो गया है. हो सकता है कि उसने गोली मारवाया हो या प्रिंसिपल ने इस घटना को अंजाम दिलाया हो. वह चाहते हैं कि उनका पापा जल्द ठीक हो जाए. 


ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

शम्शी को जिस कॉलेज के पास गोली मारी गई है वहां पर वह पढ़ाते हैं. घटना के दौरान उनका ड्राइवर मौजूद था. ड्राइवर अनवर ने बताया कि ‘सर जमालपुर कॉलेज गए थे. कॉलेज खत्म होने के बाद वहां से वह निकल रहे थे. इस दौरान गेट पर बहुत सारे लड़के खड़े थे. देखकर उन्हें कहा कि गाड़ी घुमायाओ. वह नीचे उतर गए और वह गाड़ी घुमाने लगा. इस दौरान ही किसी ने गोली मार दी. एक प्रोफेसर चिल्लाने लगे. बोले की शम्शी सर  गिर गए. जिसके बाद एक प्रोफेसर और हम उनके गोली लगने के बाद उन्हे हॉस्पिटल लेकर गए.’’


स्थिति गंभीर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शम्शी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुंगेर में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनके बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. उनके शरीर में तीन गोली लगी हुई है. एक गोली बताया जा रहा है कि कान के पास लगी हुई है. उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.