1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Nov 2023 07:32:29 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के परहम में लोग इन दिनों आवारा सांड के आतंक से परेशान हैं। आवारा सांड के हमले से बीते दिनों पंचर दुकान के मालिक नेपाली मंडल की मौत हो गयी थी। एक बार फिर रविवार को सांड ने एक 55 साल के अधेड़ पर हमला कर दिया। सांड के हमले से इक्सु चौधरी बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हे आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि रविवार को इक्सु चौधरी अपने घर के पास खड़े थे तभी इसी दौरान सांड ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे इक्सु चौधरी बुरी तरह घायल हो गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा सांड के आतंक से परहम, सिंघिया और इंद्रुख पश्चिमी पंचायत के लोग काफी परेशान है। सांड के हमले से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इक्सु चौधरी सहित दर्जनों लोग अब तक घायल हो चुके हैं।
