नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा
DESK : एक टीवी एक्ट्रेस की लव स्टोरी इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई है. लव, सेक्स और धोखा की कहानी तो आपने फिल्मों में जरूर सुनी होगी. लेकिन ये घटना एक टीवी एक्ट्रेस के साथ हकीकत में हो गई है. दरअसल मुंगेर के एक लड़के से फेसबुक पर प्यार होने के बाद टीवी एक्ट्रेस उससे शादी रचाना चाहती है, लेकिन लड़का उसे अब प्रेमिका तक मानने को तैयार नहीं है.
निमकी मुखिया सीरियल की एक्ट्रेस
घटना मुंगेर जिले के तारापुर की है. जहां टीवी एक्ट्रेस ने पूरे शहर में दगाबाज प्रेमी का पोस्टर चिपकाकर इंसाफ की मांग की है. प्रेमी के धोखा देने के बाद पीड़ित एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया है. दरअसल मुंबई में रह रही शादीशुदा और दो बच्चों की मां और निमकी मुखिया, गठबंधन और क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस को पहले फेसबुक पर बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर के रहने वाले अनंत सिंह के बेटे राहुल कुमार से प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाने का वादा भी किया, लेकिन ऐन मौके पर लड़के ने धोखास दे दिया.
शहर में लगवाई धोखेबाज आशिक का पोस्टर
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के लिए दोनों ने कटिहार में एकरारनामा भी बनवाया था. लेकिन अब उसका आशिक उसके साथ रहने से इनकार कर बैठा है. जिसके कारण हीरोइन ने पूरे शहर में धोखेबाज आशिक का पोस्टर भी लगवाया और दूसरी ओर पुलिस में FIR कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. पीड़ित महिला यूपी के सुलतानपुर की रहने वाली है. फिलहाल मुंबई में रहकर टीवी सीरियल में काम करती है. वह निमकी मुखिया, गठबंधन व क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है. राहुल फिलहाल कटिहार में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है.
हीरोइन के साथ राहुल ने किया गंदा काम
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि वे लोग 5 साल पहले फेसबुक पर मिले थे. दोनों एक साथ कई बार मिले. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. राहुल ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर पांच साल कर शारीरिक और आर्थिक शोषण किया और अब राहुल शादी रचाने से इनकार कर रहा है. राहुल ने शादी रचाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये और जेवरात लिए हैं. इतना ही नहीं राहुल ने सुलतानपुर की सारी सम्पत्ति भी अपने नाम करने का दबाव बनाया.
आशिक को ब्लैकमेल कर रही है
राहुल के पिता अनंत सिंह ने बताया कि महिला फ्रॉड है. उन्होंने बताया कि महिला ने उसके बेटे को अपने बारे में अविवाहित बताया थी और राहुल को अंधेरे में रख कर अपने प्यार के जाल में फांस ली. राहुल को जब यह पता चला कि महिला विवाहित है और उसे बच्चे भी हैं तो राहुल ने उससे दूरी बना ली. अब महिला राहुल को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. तारापुर के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.