ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार में इन विधानसभा सीट पर घट गई वोटिंग की टाइमिंग; जानिए बूथों के नाम के साथ क्या रही वजह Chhath Puja 2025: अब Whatsapp पर मिलेगी छठ घाटों की जानकारी, पटना नगर निगम की नई डिजिटल पहल Chhath Puja 2025: अब Whatsapp पर मिलेगी छठ घाटों की जानकारी, पटना नगर निगम की नई डिजिटल पहल Bihar News: अवैध बालू खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त Election 2025 : पटना वीआईपी इलाके में धरना: जदयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के खिलाफ दर्ज हुआ FIR SSC CGL 2025 Tier 1 Answer Key: आज आएगी SSC CGL Tier-1 की आंसर की, जानें कितने नंबर लाकर होंगे पास Bihar News: घऱ में ही कमजोर पड़े राधामोहन सिंह...संसदीय क्षेत्र की सीट भी नहीं बचा पाए ! राजू तिवारी ने ले ली BJP की सीटिंग सीट..भाजपा विधायक हुए बेटिकट Bihar election 2025 : मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव से 18 सीटें देने पर बनी सहमति, कांग्रेस और वाम दलों के बीच जारी संघर्ष Bihar Election 2025: सम्राट और पांडे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: चैलेंज करने वाले जनसुराज के संस्थापक खुद हटे पीछे, चुनाव लड़ने पर किया खुलासा CBSE New Notice: CBSE छात्रों को अलर्ट – 3 दिन में पूरा करें रजिस्ट्रेशन वरना हो सकती है परेशानी

मुंगेर के लड़के से इस हीरोइन को हुआ प्यार, शादी रचाने के लिए पूरे शहर में लगा दी है पोस्टर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Feb 2020 02:26:09 PM IST

मुंगेर के लड़के से इस हीरोइन को हुआ प्यार, शादी रचाने के लिए पूरे शहर में लगा दी है पोस्टर

- फ़ोटो

DESK : एक टीवी एक्ट्रेस की लव स्टोरी इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई है. लव, सेक्स और धोखा की कहानी तो आपने फिल्मों में जरूर सुनी होगी. लेकिन ये घटना एक टीवी एक्ट्रेस के साथ हकीकत में हो गई है. दरअसल मुंगेर के एक लड़के से फेसबुक पर प्यार होने के बाद टीवी एक्ट्रेस उससे शादी रचाना चाहती है, लेकिन लड़का उसे अब प्रेमिका तक मानने को तैयार नहीं है. 


निमकी मुखिया सीरियल की एक्ट्रेस
घटना मुंगेर जिले के तारापुर की है. जहां टीवी एक्ट्रेस ने पूरे शहर में दगाबाज प्रेमी का पोस्टर चिपकाकर इंसाफ की मांग की है. प्रेमी के धोखा देने के बाद  पीड़ित एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया है. दरअसल मुंबई में रह रही शादीशुदा और दो बच्चों की मां और निमकी मुखिया, गठबंधन और क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस को पहले फेसबुक पर बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर के रहने वाले अनंत सिंह के बेटे राहुल कुमार से प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाने का वादा भी किया, लेकिन ऐन मौके पर लड़के ने धोखास दे दिया. 


शहर में लगवाई धोखेबाज आशिक का पोस्टर
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के लिए दोनों ने कटिहार में एकरारनामा भी बनवाया था. लेकिन अब उसका आशिक उसके साथ रहने से इनकार कर बैठा है. जिसके कारण हीरोइन ने पूरे शहर में धोखेबाज आशिक का पोस्टर भी लगवाया और दूसरी ओर पुलिस में FIR कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. पीड़ित महिला यूपी के सुलतानपुर की रहने वाली है. फिलहाल मुंबई में रहकर टीवी सीरियल में काम करती है. वह निमकी मुखिया, गठबंधन व क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है. राहुल फिलहाल कटिहार में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है. 


हीरोइन के साथ राहुल ने किया गंदा काम
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि वे लोग 5 साल पहले फेसबुक पर मिले थे. दोनों एक साथ कई बार मिले. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. राहुल ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर पांच साल कर शारीरिक और आर्थिक शोषण किया और अब राहुल शादी रचाने से इनकार कर रहा है. राहुल ने शादी रचाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये और जेवरात लिए हैं. इतना ही नहीं राहुल ने सुलतानपुर की सारी सम्पत्ति भी अपने नाम करने का दबाव बनाया. 


आशिक को ब्लैकमेल कर रही है
राहुल के पिता अनंत सिंह ने बताया कि महिला फ्रॉड है. उन्होंने बताया कि महिला ने उसके बेटे को अपने बारे में अविवाहित बताया थी और राहुल को अंधेरे में रख कर अपने प्यार के जाल में फांस ली. राहुल को जब यह पता चला कि महिला विवाहित है और उसे बच्चे भी हैं तो राहुल ने उससे दूरी बना ली. अब महिला राहुल को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. तारापुर के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.