1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Jan 2024 09:57:41 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: ठंड और शीतलहर में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। ताजा मामला मुंगेर की जहां एक ज्वेलरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया है। पूजा ज्वेलरी शॉप से बदमाशों ने लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर ली है। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि बाहर में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे खंगालने में पुलिस जुट गयी है।
चोरी की घटना मुंगेर के नया राम नगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी स्थित पूजा ज्वेलरी शॉप में हुई है। जहां नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चोरी से पहले नकाबपोश चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद दुकान का शटर काट कर अंदर घुसे और दुकान की तिजोरी को तोड़कर उसमे रखे लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। लाखों के आभूषण की चोरी करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये।
दुकान के मालिक दीपक वर्मा ने बताया की में बगल के दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना उन्हें दी थी। जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा गया है। दुकान का शटर खुला रहने के कारण उन्हें यह समझने में जरा भी देरी नहीं हुई कि बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान का शटर उठाने के बाद देखा कि दुकान के अंदर चोरों ने तिजोरी और सेफ के अलावा सो केस को भी तोड़ दिया था। जिसमें लाखों रुपये मूल्य के जेवरात रखे हुए थे। जिसे बदमाश लेकर चंपत हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने नया राम नगर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया की दो नकाबपोश चोरों ने पहले दुकान के बाहर लगे कैमरा को तोड़ा फिर कैमरा को तोड़ने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।