Munger Crime News: पति-पत्नी और बेटे पर टूटा दबंगों का कहर, डायन का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा

Munger Crime News: पति-पत्नी और बेटे पर टूटा दबंगों का कहर, डायन का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा

MUNGER: मुंगेर में एक परिवार पर दबंगों का कहर टूटा है। महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए दबंगों ने पहले उसके साथ मारपीट की और जब महिला के पति और बेटे ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।


दरअसल, पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर गांव का है, जहां पड़ोसी ने एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के दौरान विद्या भूषण, सरस्वती देवी एवं राजकुमार घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।


घायल विद्याभूषण ने बताया कि छोटे लाल यादव, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, चंदन कुमार ने उसकी पत्नी के ऊपर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जब वह अपनी पत्नी को बचाने गया तो उसे और उसके बेटे के साथ भी मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।