PATNA : देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है. बिहार में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है. यहां रोज हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जिसमें कई लोग ऐसे हैं, जो अन्य प्रदेशों से बिहार लौट कर आ रहे हैं. इसी बीच रेलवे ने एक और बड़ा एलान करा दिया है. रेलवे ने मुंबई से बिहार आने के लिए 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के तिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि भी की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अवश्य करें.
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन -
1. 01153/01154 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- दानापुर स्पेशल: गाड़ी संख्या 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल दिनांक 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.25 बजे खुलकर अगले दिन 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.10 बजे बक्सर तथा 05.35 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 01154 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दिनांक 18, 22, 25 एवं 29 अप्रैल को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.58 बजे बक्सर 11.50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 14.15 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।
2. 01303/01304 सोलापुर-गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01303 सोलापुर-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 19 एवं 26 अप्रैल को सोलापुर से 17.30 बजे खुलकर दादर, पुणे, कल्याण आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.10 बजे बक्सर 05.30 बजे पाटलिपुत्र, 08.05 बजे बरौनी, 11.55 बजे कटिहार स्टेशन रूकते हुए 00.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । वापसी में 01304 गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल को गुवाहाटी से 05.30 बजे खुलकर 17.30 बजे बरौनी, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 21.15 बजे बक्सर, 00.05 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए रविवार को 07.55 बजे सोलापुर पहुंचेगी ।
3. 01427/01428 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01427 पुणे-भागलपुर स्पेशल दिनांक 16 एवं 20 अप्रैल को पुणे से 06.10 बजे खुलकर मनमाड़, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11.35 बजे पटना, 12.55 बजे बाढ़, 15.00 बजे किउल स्टेशन रूकते हुए 17.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में 01428 भागलपुर-पुणे दिनांक 17 एवं 21 अप्रैल को 22.00 बजे भागलपुर से खुलकर अगले दिन 01.13 बजे बाढ़, 03.20 बजे पटना, 07.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए दूसरे दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।
4. 01429/01430 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01429 पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 16 एवं 20 अप्रैल को पुणे से 21.30 बजे खुलकर मनमाड़, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरेे दिन 01.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 02.28 बजे बक्सर, 03.13 बजे आरा तथा 04.40 दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 01430 दानापुर-पुणे दिनांक 18 एवं 22 अप्रैल को दानापुर से 07.00 बजे खुलकर 07.38 बजे आरा, 08.22 बजे बक्सर, 10.20 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 16.20 बजे पुणे पहुंचेगी ।
5. 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.): 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन दिनांक 16, 23, 30 अप्रैल तथा 07, 14, 21 एवं 28 मई को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16.04.2021 से 28.05.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को 15.45 बजे खुलकर रविवार को 13.20 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 19, 26 अप्रैल तथा 03, 10, 17, 24 एवं 31 मई को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 00.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।
6. 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर): 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन दिनांक 10.04.2021 से 29.05.2021 तक प्रत्येक शनिवार को अर्थात् 17, 24 अप्रैल तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 29.05.2021 तक प्रत्येक शनिवार को 19.25 बजे खुलकर सोमवार को 15.40 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 01.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को अर्थात 20, 27 अप्रैल तथा 04, 11, 18, 25 मई एवं 01 जून को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 01 जून तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 06.30 बजे खुलकर गुरूवार को 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।
7. 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।
8. 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।
9. 01401 पुणे-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।
10. 01402 दानापुर-पुणे द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 मई, 2021 तक किया गया है।
11. 01091 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।
12. 01092 दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।