1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Aug 2020 04:15:17 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI : भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर आज अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई पहुंच गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को गुरुवार को वर्सोवा स्थित उनके आवास पर ‘अंतिम दर्शन’ के लिए रखा जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान भूमि पर किया जाएगा. भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
बता दें कि संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का निधन हृदय गति रुक जाने से न्यूजर्सी स्थित उनके आवास पर हुआ था. वे 90 साल के थे. भारत में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तब वे अमेरिका में थे.