DESK : कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए भले ही वैक्सीन आ गई हो और इसे लगाने का दूसरा चरण भी शुरू कर दिया गया हो लेकिन मुंबई में अचानक से कोरोना के नए केस बढ़ने लगे हैं. बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखकर बीएमसी अब इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहा है कि मुंबई में लोकल लॉकडाउन लगाया जाए. मुंबई के चेंबूर और तिलक नगर में कोरोना के सबसे अधिक मामले बढ़े हैं. मंगलवार तक चेंबूर के 530 सौ हाउसिंग सोसायटी ओं को लोकल लॉकडाउन लगाने वाला चेतावनी नोटिस बीएमसी ने जारी किया है. बीएमसी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो इस इलाके को सील कर दिया जाएगा.
हालांकि मुंबई में कोरोना का ट्रेंड नए तरीके का है यहां ज्यादातर मामले अब नॉन प्लान एरिया से सामने आ रहे हैं. नगर निगम ने लोकल लॉकडाउन लगाने का संकेत देते हुए चेतावनी जारी की है, लेकिन लोगों पर इसका कितना असर होगा यह देखने वाली बात होगी.
बीएमसी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अब लोकल लॉकडाउन की अगर आवश्यकता हुई तो वह इसकी तरफ आगे बढ़ेगा. लोकल लेवल पर अगर किसी सोसाइटी या किसी इलाके के लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं तो हम उस इलाके को सील कर देंगे. चेंबूर में रोजाना 1500 मामले देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब अचानक से यहां 25 सौ से ज्यादा के सामने आ रहे हैं.