DESK: देश के विभिन्न शहरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसे लेकर कई इलाकों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने महाराष्ट्र के बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। वही बीड जिले के बाद अब नांदेड़ में भी 11 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। नांदेड़ में 25 मार्च से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। नांदेड़ के डीसी ने 11 दिनों के लॉकडाउन का आदेश जारी किया। लॉकडाउन लगने से होली पर्व पर भी खासा असर पड़ेगा। गौरतलब है कि नांदेड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1330 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 10 है।