1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Sep 2020 07:18:22 AM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है. यहां पर तेज रफ्तार कार एक कैफे रेस्त्रां में घुस गई, जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना दक्षिण मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट एरिया में हुआ है.
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जनता कैफे रेस्त्रां में घुस गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 घायल हो गए है, सभी घायलों को जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे में मरने वालों में तीन महिला भी शामिल है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची गई है. और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार चलाने वाला शराब के नशे में था.