ताज होटल के 6 कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, इसी में रूके हैं इलाज करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी

ताज होटल के 6 कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, इसी में रूके हैं इलाज करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी

MUMBAI: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब ताज होटल के 6 कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसकी जानकारी होटल प्रबंधन ने दी है. 

500 कर्मियों की हुई जांच

इस होटल में काम करने वाले 500 कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई. इसमें 6 कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. कोरोना मरीजों के इलाज करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को इसी होटल में रह रहे हैं. यह अपने घर नहीं जा रहे हैं. यह व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है. 

अबतक 127 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1778 हो गई है. महाराष्ट्र को तीन जोन में बांटा गया है. 15 से अधिक जिस जिले में मरीज मिले है उससे रेड जोन. इससे कम हैं वहां पर ऑरेंज और जिस जिले में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है वह ग्रीन जोन है. बता दें कि कोरोना खतरे को देखते हुए मुंबई में पहले से कई तरह के अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई घर से बाहर निकलते हुए मास्क नहीं पहनता है तो उससे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.