मुंबई- कोविड हॉस्पिटल में लगी आग पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं, अगलगी में अब तक 10 लोगों की हुई मौत

मुंबई- कोविड हॉस्पिटल में लगी आग पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं, अगलगी में अब तक 10 लोगों की हुई मौत

DESK: मुंबई के भांडुप स्थित कोविड हॉस्पिटल में देर रात साढ़े 11 बजे लगी भीषण आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। कोविड हॉस्पिटल एक मॉल में चल रहा था जहां 70 से अधिक मरीज भर्ती थे। जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों में ज्यादात्तर कोरोना से संक्रमित मरीज एडमिट थे। अन्य मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

बताया जाता है कि अस्पताल के एक हिस्से में अचानक आग लग गई जिसके बाद धीरे-धीरे आग फैलते हुए दूसरे हिस्से को भी अगने आगोश में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि इसे बुझाने में रात से ही फायर बिग्रेड की टीम जुटी हुई है अब तक 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही है लेकिन घटना को 12 घंटे से अधिक होने को लेकिन अभी तक आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है। हालांकि फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति देखी जा रही है। अगलगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।