मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक: सीएम काफिले से पहले मंत्री की गाड़ी को निकाला,4 पुलिसकर्मियों को शो कॉज

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक: सीएम काफिले से पहले मंत्री की गाड़ी को निकाला,4 पुलिसकर्मियों को शो कॉज

PATNA : श्रीकृष्ण सेतु के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। मुख्यमंत्री के काफिले को पार करते हुए एक मंत्री की गाड़ी आगे निकल गयी। जिसके बाद मुख्यमंत्री की गाड़ी को दूसरे रास्ते से निकालने की व्यवस्था की गयी। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


दरअसल मुंगेर में आज दोपहर 12:30 बजे श्रीकृष्ण सेतु का लोकार्पण कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का काफिला पटना एयरपोर्ट के निकला था। एक अणे मार्ग के गेट नंबर दो से काफिले को निकाला जाना था। इसी दौरान उनके काफिले के बीच बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का काफिला भी वहां पहुंचा और सीएम के काफिले को पार करते हुए निकल गया।


मंत्री की गाड़ी जाते हुए देख मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारी गुस्से में आगबबूला हो गये। वे भागते-भागते ट्रैफिक पुलिस के जवानों के पास पहुंचे। जिसके बाद तैनात पुलिसकर्मियों से यह पूछा गया है कि किसकी अनुमति से मंत्री की गाड़ी को जाने की अनुमति दी गयी। सुरक्षा में हुई चूक के बाद सीएम की गाड़ी के लिए रूट में बदलाव किया गया। सीएम का काफिला गेट नंबर एक से रवाना किया गया। वही इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को शॉ कोज जारी किया गया है।