मुख्यमंत्री के गृह जिले में पत्रकार को मारी गोली, एक खबर में बदमाश के नाम का जिक्र करने पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Jan 2022 05:02:24 PM IST

मुख्यमंत्री के गृह जिले में पत्रकार को मारी गोली, एक खबर में बदमाश के नाम का जिक्र करने पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार दी। घायल रवि कुमार हरनौत थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना से संबंध में बताया जाता है कि पत्रकार रवि अपने गांव जलालपुर में बैठे थे उसी दौरान गांव के ही चार बदमाश पहुंचे और उन्हें धमकी देने लगे।


बताया जाता है कि रवि कुमार ने इन बदमाशों में से एक नाम का जिक्र किसी खबर में की थी। जिससे गुस्साएं बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी जिससे एक गोली उनके पैर में जा लगी। फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये। 


आनन-फानन में परिजनों ने रवि कुमार को इलाज के लिए हरनौत अस्पताल ले गये जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अब रवि कुमार खतरे से बाहर हैं। रवि ने एक बदमाश की पहचान की है जिसका नाम मल्लू यादव बताया है। जो नारायण यादव का बेटा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।