मुखिया रितु जायसवाल जदयू में शामिल, लड़ सकती हैं विधानसभा का चुनाव, आरसीपी सिंह ने दिलाई सदस्यता

PATNA: सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल अपने पति पूर्व आईएएस अधिकारी अरूण कुमार  के साथ जदयू में शामिल हो गई. आरसीपी सिंह ने दोनों को सदस्यता दिलाई. 

लड़ सकती हैं विधानसभा का चुनाव

बताया जा रहा है कि जदयू में शामिल होने के बाद वह विधानसभा 2020 की चुनाव भी लड़ सकती हैं. इसलिए वह पंचायत से सक्रिय राजनीति में एक्टिव होना चाहती है. इसलिए जदयू में शामिल हुई है. 

मिल चुका है कई पुरस्कार

जदयू में शामिल होने के बाद रितु ने कहा कि अपने पंचायत में मैंने बेहतर काम किया है. जिसके कारण ही अब तक दर्जनों राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. सक्रिय राजनीति में आने के लिए किसी न किसी दल से शामिल होना जरूरी थी. जिसके बाद मैंने जदयू ज्वाइन किया है. बता दें कि पूर्व आईएएस अरूण कुमार की वाइफ रितु अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर फेमस हैं. रितु के पति ने पिछले साल ही वीआरएस लिए थे.