LAKHISARAI : बिहार में कोरोना संकट की महामारी के बीच अपराध पर नकेल कसना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर लखीसराय जिले से आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गोली मारकर मुखिया पति की हत्या कर दी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात लखीसराय जिले के अमहरा ओपी इलाके की है. जहां रामनगर गांव में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने मुखिया पति की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान अमहरा पंचायत के मुखिया के पति के रूप में की गई है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी रंजन कुमार भी घटनास्थल पर फ़ौरन पहुंचे हैं. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है.