मुखिया के भाई की पीट -पीटकर हत्या, घर के पास फेंका डेड बॉडी; इलाके में सनसनी

मुखिया के भाई की पीट -पीटकर हत्या, घर के पास फेंका डेड बॉडी; इलाके में सनसनी

SAMSTIPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मुखिया के भाई की हत्या कर लाश को घर के पास फेंक दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। आस-पास के लोग भी इस घटना को लेकर तरह -तरह की बातें कह रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले में एक मुखिया के भाई की हत्या कर दी गई है। परिजन ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला पटोरी थाना इलाके के शिउरा गांव में बुधवार सुबह मुकिया के भाई की लाश घर के पास मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।


वहीं, मृतक के शरीर पर पिटाई और जख्म के निशान दिख रहे हैं। परिजन ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर लाश को घर के पास फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया। इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस टीम के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 


उधर, मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान के समीप एक बासा में सो रहे युवक की  पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बहिरा गांव स्थित गोल चौक निवासी भीम सिंह का पुत्र अभिनंदन उर्फ शैंपू सिंह की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। फिर उसके शव को पोल से लटका दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।