1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Sep 2020 10:28:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: दिल्ली से पटना पहुंचे वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एक-दो दिनों में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान कर दिया जाएगा. अभी तो एनडीए में सीट शेयरिंग नहीं हुआ है.
कुर्बानी देने को तैयार
मुकेश सहनी ने का कि अभी एनडीए के सीटों का बंटवारा भी नहीं हो पाया है. मुकेश सहनी ने कहा कि सभी पार्टी को अपना अहम छोड़ना होगा. इसके बाद मजबूती के साथ लड़ना चाहिए. अगर किसी को जरूरत हो तो मुझसे एक-दो सीट ले सकते हैं.
मुकेश सहनी ने कहा कि भले ही महागठबंधन से जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा अलग हो गए हो, लेकिन महागठबंधन में और पार्टी आ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा भी महागठबंधन में आ रही है. महागठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है. कल दिल्ली में कांग्रेस के टॉप लीडर से मुलाकात उनकी हुई है.