ब्रेकिंग न्यूज़

विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायल होने के बाद SSP ने की कार्रवाई JEE Main Admit Card 2025 : जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, गिल बनें उपकप्तान तो सिराज हुए बाहर; गंभीर नही आए नजर RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे Bihar Politics: तेजस्वी के ड्राइवर बने तेजप्रताप, पहले ही खुद को सारथी कृष्ण और भाई को बता चुके हैं अर्जुन कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, 20 जनवरी को सजा का ऐलान UP News: महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, महिला की मौत; ड्राइवर बेहोश पुलिस को चैलेंज देने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार, बिहार और यूपी के 18 लोगों की कर चुका है हत्या BPSC Exam : 70वीं PT परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, आयोग ने चार प्रश्न को किया डिलीट; पढ़िए क्या है वजह

BIHAR NEWS : 'मुझे खुश करोगी तभी तुम्हें रेफरी बनाऊंगा ...', महिला प्लेयर के साथ खेल परिसर में किया गया गंदा काम, खेल संघ के अधिकारी पर लगा आरोप

BIHAR NEWS : 'मुझे खुश करोगी तभी तुम्हें रेफरी बनाऊंगा ...',  महिला प्लेयर के साथ खेल परिसर में किया गया गंदा काम, खेल संघ के अधिकारी पर लगा आरोप

08-Dec-2024 09:11 AM

PATNA : बिहार सरकार बिहार के खिलाड़ियों और खेल को बढावा देने के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रही है। वहीं भारोत्तोलन की एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर गंदा आरोप लगाया है। अधिकारी ने महिला को कहा कि मुझे खुश करो वरना कैरियर बर्बाद कर दूंगा। उसके बाद अब इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 


दरअसल, बिहार में वर्तमान समय में खेल और खिलाड़ियों को बिहार सरकार काफी प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी का आरोप है कि उसके अधिकारी ने उन्हें 'खुश' करने की शर्त पर उनके कैरियर को बेहतर बनाने की बात कही लेकिन साथ ही यह भी धमकाया कि अगर मुझे खुश नहीं करोगी तो मैं तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दूंगा।


महिला खिलाड़ी का कहना है कि वह पूर्व राज्य भारोत्तोलन खिलाड़ी और भारोत्तोलन की लेवल -2 की तकनीकी पदाधिकारी है। लेकिन इसके बाद भी पिछले कई राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उसका नाम तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शामिल नहीं किया गया। इस बात की जानकारी लेने के लिए उसने 4 दिसंबर को दोपहर 11:30 बजे बजे योजना एवं विकास विभाग एवं बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर कारण पूछा। 


इस पर उन्होंने महिला खिलाड़ी को 6 दिसंबर को 10:00 बजे कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन कार्यालय आने को कहा। फिर दिनांक 5 दिसंबर को अरुण कुमार ने महिला के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सूचना दी की कि मैं राजगीर जा रहा हूं इसलिए तुम 7 दिसंबर को आओ। 7 दिसंबर को 12:30 बजे महिला खिलाड़ी ने अरुण कुमार केसरी को फोन किया तो उन्होने कॉल रिसीव नहीं किया। फिर उनके मैसेज के आधार पर पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग स्थित बिहार वेटलिफ्टिंग कार्यालय पहुंची जहां केसरी कार्यालय में अकेले मौजूद थे।


महिला खिलाड़ी का कहना है कि थोड़ी देर बात हुई, उसके बाद अरुण कुमार केसरी ने महिला को कहा कि यदि तुम मुझे कमरे में खुश कर दोगी तो ठीक,वरना तुमको किसी भी प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में काम करने नहीं दूंगा। मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद केसरी कार्यालय का कमरा बंद कर दिया और महिला के साथ अश्लील हरकत और जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने उसको ऐसा करने से मना किया तो अरुण कुमार केसरी उसके कपड़े को खोलने लगा और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। 


इतना ही नहीं केसरी ने अपना पूरा कपड़ा खोल लिया और महिला के सामने नग्न होकर उससे चिपकने लगा। महिला किसी तरह अपने आप को बचाते हुए कार्यालय का कमरा खोलकर बाहर भागी और तुरंत पुलिस को पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला के साथ कार्यालय ले गई लेकिन तब तक केसरी कार्यालय बंद कर फरार हो गया।