PATNA : बिहार में मोहर्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. मोहर्रम में पुलिस प्रशासन ने डीजे बजाने पर पूर्णतः रोक लगा दिया है. कहीं भी डीजे नहीं बजाया जायेगा. हालांकि प्रशासन ने लाउडस्पीकर का बजाने की अनुमति दे दी है. आदेश के मुताबिक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है.
पटना के डीएम जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. पटना सिटी में अति संवदेनशील 138 क्षेत्रों में पुलिस पैदल दल 24 घंटे गश्त करेंगे. जिले के 56 थाना क्षेत्रों में करीब 300 से अधिक संवेदनशील इलाके में पुलिस अलर्ट पर रहेगी.
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिन मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है. वह हर घंटे रिपोर्ट देंगे. थानाध्यक्ष अपने इलाके र में सघन पेट्रोलिंग करेंगे. डीएम ने यह भी चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों में 29 कंपनियों की तैनाती की गई है. इसमें 27 कंपनियां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की हैं. जबकि दो कंपनियां अर्धसैनिक बालों की लगाई गई हैं. इन अतिरिक्त बालों की तैनाती जिले में 19 अगस्त से 22 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के दिन तक की गई है.