ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद

मुढ़ी और पुआल के बोरे में छिपाकर लाई जा रही थी शराब, पुलिस की नजरों से नहीं बच सके शराब तस्कर

मुढ़ी और पुआल के बोरे में छिपाकर लाई जा रही थी शराब, पुलिस की नजरों से नहीं बच सके शराब तस्कर

07-Jun-2023 05:18 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए अवैध धंधेबाज आए दिन नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी वाहनों में तहखाने बनाकर तो कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब दूसरे प्रदेशों से लाते हैं तो कभी सुधा दूध के टैंकर में शराब लाते हैं। इस बार फिर शराब तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया। पुलिस ने मुढी के बोरा और पुआल के बीच छिपाकर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एक ऑटो से बरामद किया है जबकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।


अंग्रेजी शराब के 8 कार्टन की कीमत एक लाख बताई जा रही है। जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र चकाई थाना सोनो, झाझा, थाना की चेकपोस्ट को शराब तस्कर आसानी से चकमा दे कर पार कर गए लेकिन मलयपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए ऑटों पर पहले शराब की पेटी और उसके  ऊपर मुढी का दो से तीन बोरा और पुआल भर रखा था। मुढी लदे ऑटो देखकर एक बार पुलिस भी चकमा खा गई। लेकिन जब मुढी का बोरा हटाया गया तो नीचे से शराब का 5 कार्टन बरामद हुआ। जिसमें मैक्डोवेल 750 एम एल का 45 बोतल, रायल प्लेयर 375 एम एल का 45 बोतल और मेक्डोवेल 180 एम एल का 78 बोतल कुल लगभग 65 लीटर शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। जिसे तीन से चार गुना ऊंचे दामों पर बाजार में बेचने का प्लान था।


मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा की ओर से टेंपू से शराब की खेप जमुई शहर की ओर जा रही है जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अपने सहयोगी एसआई धर्मेंद्र कुमार, एएसआई मनोज कुमार एवं एएसआई नित्यानंद सिंह के साथ दल बल लेकर जमुई झाझा मुख्य मार्ग के बिचला कटौना  के पास चेकिंग के लिए निकले। बिचला कटौना के पास सड़क किनारे एक BRO9PP 2027 नंबर की टेंपू लगी देख पुलिस ने गाड़ी रोका तो उसमें चालक को नहीं पाया। 


संदिग्धावस्था में पुलिस ने गाड़ी को.जब्त कर थाना लाया और तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि वाहन की जानकारी लेकर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का जांच अभियान जारी रहेगा।जल्द ही इस तस्करी में संलिप्त सभी शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।