मोतिहारी में स्टेशन पर हत्या, बदमाशों ने ट्रेन में डेड बॉडी को लटकाया

मोतिहारी में स्टेशन पर हत्या, बदमाशों ने ट्रेन में डेड बॉडी को लटकाया

MOTIHARI : बिहार में एक तरफ कोरोना के कारण लोगों अपने-अपने घरों में कैद हैं. सरकार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन का एलान किया है. सभी जिलों में प्रशासन इसे सख्ती से लागू करने में लगी है. वहीं दूसरी ओर आपराधिक घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मोतिहारी में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी है. इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए बदमाशों ने उसकी डेड बॉडी को स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लटका दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्टेशन की है. जहां एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी में युवक की डेड बॉडी मिलने से पुलिस सकते में है. पुलिस ने डेड बॉडी को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस हालांकि अभी इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. प्रशासन उसकी शिनाख्त करने में लगी हुई है. 


मृतक युवक डेड बॉडी को ट्रेन में फंदे से लटकाया गया है. उसकी उम्र तकरीबन 25 साल बताई  जा रही है. रक्सौल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में यह डेड बॉडी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.