मोतिहारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार, निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद

मोतिहारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार, निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद

MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण में पुलिस ने मिनी जन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. कभी नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले पकड़ीदयाल के सिरहा गांव से पुलिस ने निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियारों को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने हथियार बनाने के कई उपकरणों को भी बरामद किया है. 


पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि सिरहा गांव के एक घर में फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, जहां से पुलिस ने एक निर्मित राईफल, एक दोनाली बन्दुक और एक पिस्तौल को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने कई अर्द्धनिर्मित हथियारों को जब्त किया है. 


एसपी ने बताया कि मौके से एक मोटरसाईकिल और एक मोबाईल के साथ 3.15 बोर के चार कारतूस और 12 बोर के एक खोखा को बरामद किया गया है. मौके से पुलिस ने दो लोगों को हथियार बनाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सिरहा गांव में हथियारों का निर्माण कर सप्लाई का काम होता था.