मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, किसान की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, किसान की गोली मारकर हत्या

MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में किसान की गोली मार कर हत्या कर दी है.

मामला मोतिहारी के मलाही थाना के भरवलिया की है. मृतक की पहचान भरवलिया के 60 साल के सूरज सिंह के रुप में हुई है. अपराधियों ने सूरज सिंह के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

मर्डर की सूचना मिलते ही मलाही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान की सोए अवस्था में हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.