MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से है, जहां भूमि विवाद में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला मोतिहारी के पीपराकोठी थाना इलाके के बलथरवा गांव की है. जहां गुरुवार की देर रात भूमि विवाद में दादा-पोते की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था. इसे लेकर ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.इसे लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है .