बिहार में अपराधी बेलगाम, महिंद्रा एजेंसी के मालिक को गोलियों से भूना, लाश पर पिस्टल रखकर फरार

बिहार में अपराधी बेलगाम, महिंद्रा एजेंसी के मालिक को गोलियों से भूना, लाश पर पिस्टल रखकर फरार

MOTIHARI :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार करने में यहां की पुलिस के पसीने छूट जा रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां अपराधियों ने महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के मालिक को स्कॉर्पियो गाड़ी में भून दिया और उसकी लाश पर पिस्टल रखकर फरार हो गए.


वारदात मोतिहारी जिले के छतौनी थाना इलाके की है, जहां मठ बनवारी चौक के पास महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस के मालिक टूटू उर्फ़ अभिषेक सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि हत्या तब हुई जब वो मोतिहारी से चकिया की ओर स्कार्पियो से जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी में ही अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. 



इधर, वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीपराकोठी के मठबनवारी चौक के समीप एनएच- 28 पर खड़ी उनके ही स्कार्पियों से लावारिश हालत में बरामद किया. वहीं, पुलिस ने शव से पर रखे पिस्टल को बरामद किया है. ऐसा में पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, परिजनों ने हत्या की बात कही है. छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे है. ऐसे में पुलिस दोनों ही बिन्दुओं पर जांच कर रही है.


घटना के संबंध में मृतक अभिषेक सिंह के ममेरे भाई अंगद सिंह ने कहा कि अभिषेक का पूर्व से ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी भी थी. इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि शव के समीप से पिस्टल का मिलना साजिश है. अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के पास पिस्टल रखा है. उन्होंने कहा कि मृतक काफी हिम्मती किस्म का आदमी था और किसी से नहीं डरता था. वह आत्महत्या नहीं कर सकता.