डेयरी का बूथ संचालक निकला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप

डेयरी का बूथ संचालक निकला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप

DESK : देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आज से देश में लॉकडाउन-4 की घोषणा की गई है, जो 31 मई तक लगाया गाय है. लेकिन इन सब के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पास पहुंचने वाली है. 

इन सब के बीच दिल्ली में शालीमार बाग के सी एंड डी ब्लॉक में मदर डेयरी का बूथ संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पूरी कॉलोनी के लोग यहां से दूध लेते हैं.  अब संटालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोग डर गए हैं.  

शालीमार बाग में मदर डेयरी के इस बूथ से दूध लेने वाले लोगों ने खुद को होम क्वारेंटाइन  कर लिया है. कॉलोनी में करीब 500 ऐसे घर और परिवार हैं, जो मदर डेयरी के इस बूथ से दूध और इस से जुडे़ प्रोडक्ट लेने आते थे. संचालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही इस बूथ को बंद कर दिया गया है. दुकान को सैनिटाइज किया गया है. जो लोग डेयरी में काम करते थे उनका कोरोना टेस्ट किया गया है.