मनी एक्सचेंज सेंटर में बड़ी लूट, 8 लाख विदेशी और 2 लाख इंडियन करेंसी लेकर भागे अपराधी

मनी एक्सचेंज सेंटर में बड़ी लूट, 8 लाख विदेशी और 2 लाख इंडियन करेंसी लेकर भागे अपराधी

SIWAN : सीवान जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने 10 लाख के करीब की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड स्थित मनी एक्सचेंज सेंटर का है. 


बताया जा रहा है कि चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और बिना किसी डर के करीब 8 लाख विदेशी करेंसी और 2 लाख के करीब इंडियन करेंसी लूटकर मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना के दौरान अपराधियों ने मैनेजर और सभी स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया था. 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेने की बात कही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.