मोकामा में पहले 6 घंटे में जबरदस्त वोटिंग, ज्यादा मतदान से किसे मिलेगा फायदा?

मोकामा में पहले 6 घंटे में जबरदस्त वोटिंग, ज्यादा मतदान से किसे मिलेगा फायदा?

PATNA : मोकामा और गोपालगंज में लगातार वोटिंग का सिलसिला जारी है और चुनाव आयोग की तरफ से जो नए आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक पहले 6 घंटे में मोकामा के अंदर जबरदस्त मतदान देखने को मिला है। मोकामा में दोपहर 1 बजे तक 34 फ़ीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी। जबकि गोपालगंज में भी अच्छी तादाद में वोटिंग हुई है। दोनों सीटों को मिलाकर लगभग 31 फ़ीसदी वोट 1 बजे तक पड़ चुके थे। 


बता दें कि, मोकामा में राजद और भाजपा के बीच मुख्य लड़ाई है। हालांकि, इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरे कैंडिडेट कि बात करें तो यहां कुल 6 लोग मैदान में हैं। राजद क्वे तरफ से यहां पूर्व विधायक अनंत सिंह कि पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया गया तो वहीं भाजपा ने भी बाहुबली नेता सूरजभान सिंह के काफी करीबी कहे जाने वाले ललन सिंह कि पत्नी सोनम देवी को टिकट दिया गया।  वहीं, इन दोनों कैंडिडेट के लिए दोनों राजनीतिक दलों द्वारा कोई भी कसर नहीं रखा गया। जहां महागठबंधन के तरफ से  बिहार सरकार कई मंत्री मोकामा में लगातार कैंप किए रहे तो भाजपा के तरफ से भी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वतर्मान में केंद्रीय मंत्री का दर्जा प्राप्त नेतायों का दौरा किया गया। 


मोकामा में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गए हैं, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इन दोनों सीटों के लिए 6 नवंबर को मतगणना होना है। आंकड़ों के लिहाज से मोकामा में पुरुष वोटरों का दबदबा है।  इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन दोनों जगहों पर अर्ध सैनिक बल के साथ ही साथ घुड़सवार  दल और ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। अब इन दोनों सीटों पर इस इलाके से आने वाले राजनीतिक दलों के नेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 


बहरहाल, अब देखना यह है कि मोकामा के मतदाता जो आगे आकर मतदान कर रहें हैं और गोपालगंज से बढ़कर कर मतदान कर रहे हैं इसकाफायदा नीलम देवी को मिलने वाला है या फिर पिछले 17 सालों से मोकामा कि जनता के दिल में कब्ज़ा जमाए बेठे अनंत सिंह के विरोध में। यदि अंनत सिंह के विरोध में यह वोट गिरते हैं तो फिर मोकामा से इस बार लगभग 27 साल बाद अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रही भाजपा को फायदा मिल सकता है।