पटना में डबल मर्डर, दो युवकों की हत्या के बाद हड़ंकप

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 May 2020 10:16:05 AM IST

पटना में डबल मर्डर, दो युवकों की हत्या के बाद हड़ंकप

- फ़ोटो

PATNA:  इस वक्त की बड़ी खबर पटना के मोकामा से आ रही है. यहां पर दो युवकों की हत्या कर दी है. मोकामा टाल से दोनों युवकों का शव बरामद हुआ है. कल रात से दी दोनों युवक लापता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.  

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की पीट-पीटकर हत्या की गई है. दोनों के शरीर पर पिटाई के निशान है. ग्रामीण जब सुबह काम पर जा रहे थे तो दोनों युवकों का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाना चाहती है. लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे हैं. परिजन गुस्से में है. 

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. मृतक रामनगर मुसहरी के देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी के रूप में हुई है. दोनों मजदूरों कर अपना घर चलाते थे. दोनों की हत्या क्यों हुई है. उसके बारे में अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.