मोकामा, गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम एनडीए गठबंधन के पक्ष में - लोजपा(पारस)

मोकामा, गोपालगंज उपचुनाव का परिणाम एनडीए गठबंधन के पक्ष में - लोजपा(पारस)

PATNA : बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए हुए उपचुनाव के परिणाम आने के उपरांत अब इस रिजल्ट को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ( पारस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। श्रवण कुमार ने कहा है कि मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को पूरी तरह से एनडीए और भाजपा के पक्ष में आया है। 


अग्रवाल ने कहा कि दोनों विधानसभा में भाजपा (एनडीए गठबंधन) के उम्मीदवार का शानदार प्रदर्शन रहा। गोपालगंज में एनडीए की प्रत्याशी कुसुम देवी को  जनता ने जीत दिलाने का काम किया और मोकामा विधानसभा में भाजपा की उम्मीदवार सोनम देवी को 63 हजार वोट मोकामा की जनता ने उनके झोली में डाला। आज का परिणाम दर्शाता है कि दोनों विधानसभा के मतदाता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के द्वारा बिहार में विकास के जो काम हुए हैं और जो विकास के काम कराये जा रहे हैं उन कामों पर अपना भरोसा और विश्वास जताया है। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि मोकामा में राजद, जदयू कांग्रेस सहित सात दलों का संयुक्त उम्मीदवार होने पर भी पिछले विधानसभा के चुनाव से भी काफी कम अंतर से उनके उम्मीदवार आज चुनाव जीत पाए ।ऐसे में मोकामा की जीत महागठबंधन और नीतीश कुमार की जीत नही है बल्कि छोटे सरकार अनंत सिंह की व्यक्तिगत जीत है। उन्होंने कहा कि आज भले ही दोनों विधानसभा के उपचुनाव का जो मुकाबला था और उसके बाद जो आज जो परिणाम आया है एक-एक सीट पर जीत का साथ यह मुकाबला आज ड्राॅ हो गया लेकिन 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा में जो सुपर ओवर का मुकाबला होगा उसमें बिहार में एनडीए गठबंधन और राष्ट्रीय लोजपा शानदार तरीके से विशाल और बड़ा जीत दर्ज करेगा।


ग्रवाल ने कहा कि अगले माह में होने वाले कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव भी एनडीए गठबंधन शानदार तरीके से जीतेगा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आज के जनादेश और परिणाम का स्वागत करती है और आज के परिणाम के लिए राष्ट्रीय लोजपा और दलित सेना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के प्रति आभार व्यक्त करती है।  उनके ही निर्देश पर ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान के नेतृत्व में दोनों विधानसभा में राष्ट्रीय लोजपा और दलित सेना के नेता एंव कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत किया और प्रचार के प्रारंभ से ही भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार का व्यापक अभियान एवं जनसंपर्क अभियान चलाया जिसका आज सुखद परिणाम सामने आया है और एनडीए गठबंधन नें शानदार प्रर्दशन किया है।