PATNA : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत गुरुवार को बिहार आ रहे हैं। मोहन भागवत अपने प्रवास के क्रम में 4 दिन पटना में रहेंगे। पटना में डॉ.भागवत 29 फरवरी से 3 मार्च तक रहेंगे। उनका यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए हो रही है। 3 मार्च की सुबह सरसंघचालक पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में 1925 में विजयादशमी के दिन की गई थी। ऐसे में आगामी वर्ष संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष है और संघ का लक्ष्य है कि शताब्दी वर्ष के अंत तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो सके। इसी कारण मोहन भागवत का पटना प्रवास हो रहा है। वैसे यह साल आरएसएस का निर्वाचन वर्ष है। हर तीन साल पर संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन होता है जो स्वयंसेवक करते हैं। ऐसे में वो यहां आकर स्वयंसेवको के विचारों की भी समीक्षा करेंगे।
सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत आरएसएस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और आगामी तीन सालों के लक्ष्य पर उनके साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके साथ ही पिछले तीन सालों के कामों की समीक्षा भी की जाएगी और 3 मार्च को पटना महानगर के स्वयंसेवकों को मोहन भागवत संबोधित भी करेंगे।
आपको बताते चलें कि, आरएसएस चीफ मोहन भागवत पिछले साल दिसंबर महीने में भी बिहार दौरे पर आए थे। तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए मोहन भागवत पटना होकर भागलपुर पहुंचे थे। जहां महर्षि मेंही आश्रम में साधु-संतों से उन्होंने मुलाकात की थी। यहां महर्षि मेंही एक विचार फिल्म का लुकआउट भी उन्होंने जारी किया था। संध प्रमुख के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं इससे पहले पिछले साल ही फरवरी महीने में भी मोहन भागवत बिहार के भागलपुर आए थे।