मोदी कैबिनेट के एक मंत्री को हुआ कोरोना, श्रीपद नाइक पॉजिटिव निकले

मोदी कैबिनेट के एक मंत्री को हुआ कोरोना, श्रीपद नाइक पॉजिटिव निकले

DELHI : मोदी कैबिनेट के एक और मंत्री को कोरोना हो गया है. मोदी सरकार में आयुष मंत्री श्रीपद नाईक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. श्रीपद नाईक ने कहा है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब होम आइसोलेशन में है. 


श्रीपद नाईक ने कहा है कि मेरे संपर्क में पिछले दिन हो जो कोई भी आए हैं. वह अपनी कोरोना जांच अवश्य कराएं और सावधानी बरतें. मोदी सरकार के 4 मंत्री इसके पहले संक्रमित पाए जा चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे धर्मेंद्र प्रधान,  अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरीकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 


केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने आज Covid-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मुझे कोई तकलीफ नहीं है इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें मैं टेस्ट कराने तथा जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह देता हूं."