मोदी 3.0 कैबिनेट में TDP को मिलेगी कितनी हिस्सेदारी : जानिए कौन-कौन लेंगे शपथ... लिस्ट हुई फाइनल

मोदी 3.0 कैबिनेट में TDP को मिलेगी कितनी हिस्सेदारी : जानिए कौन-कौन लेंगे शपथ... लिस्ट हुई फाइनल

DESK : नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। करीब एक दशक बाद देश में फिर से गठबंधन सरकार की वापसी हो रही है। इस बार भाजपा को अकेले नहीं बल्कि एनडीए को कुल 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। इसमें चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एनडीए के दो प्रमुख घटक दल हैं। ऐसे में अब चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की तरफ से कुछ नाम कैबिनेट मंत्री पद के लिए फाइनल कर लिए गए हैं। 


मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा और इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है। टीडीपी के कोटे के मंत्रियों के नाम सामने आ गए हैं। टीडीपी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का बर्थ मिला है। इस बार तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्यमंत्री होंगे। 


टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर एक पोस्ट में राम मोहन नायडू को बधाई देते हुए लिखा है, 'नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नाम की पुष्टि होने पर मेरे युवा मित्र राम मोहन को बधाई। आपकी ईमानदारी और विनम्र स्वभाव निश्चित रूप से देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा। नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं। 'राम मोहन नायडू टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के करीबी सहयोगी हैं। वह लोकसभा में श्रीकाकुलम ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 


वहीं, इस बार कैबिनेट की बैठक में एचडी कुमार स्वामी जद (एस), प्रह्लाद जोशी (बीजेपी), बसवराज बोम्मई (बीजेपी), गोविंद करजोल (बीजेपी), बेंपी सी मोहन (बीजेपी), राजनाथ सिंह (बीजेपी), जितिन प्रसाद (बीजेपी), अनुप्रिया पटेल (अपना दल), जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल), प्रतापराव जाधव (बीजेपी) नितिन गडकरी (बीजेपी), पीयूष गोयल (बीजेपी) ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी), धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी), मनमोहन सामल (बीजेपी), गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी), दुष्यंत सिंह (बीजेपी), सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी), बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी), किरेन रिजिजू (बीजेपी), बिप्लब देव (बीजेपी) के नाम शामिल हैं। 


उधर, इस लिस्ट में बिहार से कैबिनेट में शामिल होने वाले जिन नाम की चर्चा सबसे तेज है वह नाम हैं चिराग पासवान (एलजेपी), ललन सिंह (जद-यू), संजय कुमार झा (जद-यू), रामनाथ ठाकुर (जद-यू), सुनील कुमार (जद-यू), कौशलेंद्र कुमार (जद-यू), जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख), नित्यानंद राय (बीजेपी), राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी) और संजय जायसवाल (बीजेपी)। हालांकि, इन नामो में से किसी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।