पटना की मॉडल मोना रॉय की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार, आरा से पुलिस ने दबोचा

पटना की मॉडल मोना रॉय की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार, आरा से पुलिस ने दबोचा

PATNA : दुर्गा पूजा के दौरान पटना में जिस मॉडल मोना राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके शूटर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरा से मोना राय के शूटर को गिरफ्तार किया है। पटना और भोजपुर पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके से मुख्य आरोपी भीम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। भीम यादव को भगवतीपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।


भीम यादव की गिरफ्तारी के बाद दिया बात साफ हो गई है कि मोना राय की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। 5 लाख रुपये की सुपारी लेकर भीम यादव ने मोना को गोली मारी थी। आपको बता दें कि 12 अक्टूबर की शाम मोना राय को पटना के रामनगरी इलाके में उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वह अपनी बेटी के साथ घूमने निकली थी।


गोली लगने के बाद मोना का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चला लेकिन का आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। मोना राय के कमर में फंसी गोली के कारण उसका लीवर डैमेज हो गया था। उसके दोनों पांव में काम करना पूरी तरीके से बंद कर दिया था और हालात लगातार खराब होती गई। आखिरकार मोना राय ने दम तोड़ दिया। जिस वक्त शूटर ने मोना पर गोली चलाई उस वक्त उसकी बेटी भी साथ थी लेकिन वह बाल-बाल बच गई। पुलिस लगातार अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी और आखिरकार अब शूटर की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अब इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। आखिर मोना राय की हत्या की सुपारी किसने दी इसपर से पर्दा उठ सकता है।