DESK: गुरुग्राम के बलदेव नगर इलाके की रहने वाली 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में कर दी गयी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बीएमडब्लू कार का इस्तेमाल किया गया था। बताया जाता है कि दिव्या गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड थी। जिस होटल में हत्या हुई उसी होटल के मालिक अभिजीत सिंह पर हत्या का आरोप लगा है। घटना 2 जनवरी की देर रात सेक्टर 14 थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्या दिल्ली के कारोबारी और सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत के साथ घूमने गई हुई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिजीत प्रकाश समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें इंद्राज नामक शख्स भी शामिल है। इंद्राज इसी होटल में काम करता था और लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी। बता दें कि दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की अहम गवाह थी। परिजनों ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंगस्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
बता दें कि गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद शव को BMW में लेकर अपराधी होटल से फरार हो गये थे। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जाता है कि गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर में वो गवाह थी। जिसकी बदमाशों ने हत्या कर दी है। घटना की तस्वीर होटल में लगे कैमरे में कैद हो गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान गुरुग्राम के बलदेव नगर निवासी मॉडल दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है। होटल के मालिक अभिजीत पर हत्या का आरोप लगा है।
यह बात भी निकलकर सामने आई कि होटल मालिक अभिजीत ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कुछ लोगों को 10 लाख रुपये दिये थे। ब्लू रंग की बीएमडब्लू कार में रखकर शव को ठिकाना लगाने के लिए ले जाया गया था। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है। अभिजीत की गिरफ्तारी हो गयी है उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। वही शव को ठिकाना लगाने बीएमडब्लू से निकले आरोपियों की भी तलाश जारी है। पूरे इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।