मोबाइल सिम कार्ड 4G से 5G बनाने के चक्कर में रिटायर्ड शिक्षक हुए कंगाल, साइबर ठग ने अकाउंट से निकाल लिया 35 लाख रुपये

मोबाइल सिम कार्ड 4G से 5G बनाने के चक्कर में रिटायर्ड शिक्षक हुए कंगाल, साइबर ठग ने अकाउंट से निकाल लिया 35 लाख रुपये

MUZAFFARPUR: इन दिनों साइबर ठग गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं। पहले तो पुलिस बनकर बेटे को रेप केस से बचाने के लिए साइबर फ्रॉड किया जा रहा था। अब साइबर फ्रॉड गिरोह ने एक और नया हथकंडा अपना लिया है। एयरटेल नंबर वाले यूजर के मोबाइल नंबर पर फ्री वाईफाई से लेकर 4G से 5G करने की जानकारी यूजर को दी जा रही है। उस दौरान कई लोग इस फ्रॉड के झांसे में आ जाते हैं। जिससे आसानी से साइबर फ्रॉड ओटीपी नम्बर लेकर बड़ा फ्रॉड कर देते है। साइबर फ्रॉड इतने सक्रिय हैं मोबाइल नंबर लिंक वाले खाते की पूरी राशी खाली कर देते हैं। 


हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां रिटायर्ड शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं। 4G मोबाइल सिम कार्ड को 5G में कन्वर्ट करने की लालच दी गयी और झांसे में पड़ते ही अकाउंट में रखे 35 लाख रूपये की निकासी कर ली गयी। इस मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला नगर‌ थाना क्षेत्र के बालुघाट की है। 


जहां श्याम मोहन मिश्रा दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में वर्ष 2022 में रिटायर्ड हुए थे। बीते 29 अप्रैल को अज्ञात नंबर से कॉल आया कि आपके सिम कार्ड को 4G से 5G करनी है इसलिए आपको OTP भेजा जा रहा है और फिर OTP लिया गया जिसके बाद 7 दिनों में 55 बार खाते से ट्रांजेक्शन कर 35 लाख रुपए उड़ा दिए गये। 


पेंशन की राशी लाने के दौरान बैंक मैनेजर की बाते सुनकर रिटायर्ड शिक्षक हैरान रह गए। खाते में 13 पैसे ही बचे थे। वही इस मामले को लेकर रिटायर्ड शिक्षक मोहन मिश्रा ने बताया हमारे खाते में जीवन भर कमाई थी। 4G से 5G के चक्कर में पुरा साफ हो गया। मात्र 13 पैसा बचे हैं। फिलहाल पीड़ित ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।