अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे नीतीश के तीन मंत्री, मोबाइल की रोशनी में करनी पड़ी सभा

अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे नीतीश के तीन मंत्री, मोबाइल की रोशनी में करनी पड़ी सभा

SASARAM : बिहार में इन दिनों बिजली की किल्लत से क्या आम और क्या खास सभी परेशान हैं। रोहतास में शनिवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब बिहार सरकार के तीन-तीन मंत्रियों नेमोबाइल की रोशनी में सभा की। चेनारी में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री अनीता देवी और मंत्री जमा खान पहंचे थे लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें मोबाइल की रोशनी में ही सभा को संबोधित करना पड़ा।


दरअसल, बीते शनिवार को चेनारी के डाकबंगला मैदान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार के दिन में ही था लेकिन मंत्रियों की लेटलतीफी के कारण विलंब हो गया और बारी-बारी से मंत्री गण देर शाम तक पहुंचे। जिसके कारण सभा काफी देर तक चली। दिन का कार्यक्रम होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर लाइट की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में मंच पर मौजूद नेतागण एवं मैदान में खड़े समर्थक मोबाइल की रोशनी जलाकर पूरे कार्यक्रम में शामिल हुए।


बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना में भी ऐसा ही एक नजारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में देखने को मिला था। कार्यक्रम के उद्घाटन से ठीक पहले बिजली चली गई थी। सीएम और डिप्टी सीएम मंच पर पहुंच चुके थे। ऐसे में अंधेरे में ही उनका स्वागत किया गया था। करीब 15 मिनट तक इंडोर स्टेडियम में अंधेरा छाया रहा। इस दौरान स्टेज पर सीएम ऑफिस से जुड़े अधिकारी मोबाइल की रोशनी में काम करते नजर आए थे।