मोबाइल चोरी के आरोपी को पहले कुत्तों से कटवाया फिर बेल्ट से कर दी पिटाई

मोबाइल चोरी के आरोपी को पहले कुत्तों से कटवाया फिर बेल्ट से कर दी पिटाई

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पहले एक नहीं बल्कि दो कुत्तों से कटवाया फिर बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की गयी। इस दौरान युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन पिटाई करने वाले शख्स ने उसकी एक ना सुनी गयी। युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है। लेकिन अब तक पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। यदि आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी जाती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि फस्ट बिहार नहीं करता है।  


वायरल हो रहा वीडियो समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर मुहल्ले की बतायी जा रही है। जिसमें मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पहले कमरे में बंद कर दो कुत्तों से कटवाया गया। इस दौरान दोनों कुत्तों ने युवक पर हमला बोल दिया। कुत्ते युवक के हाथ को जबड़े में ले लिया। इस दौरान उसके कपड़े को भी कुत्ते नोचते रहे। वह चिखता रहा...चिल्लाता रहा लेकिन उसकी किसी ने ना सुनी।


इससे भी मन नहीं भरा तो युवक की बेल्ट से पिटाई भी की गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटाई कर रहे शख्स से वह माफी मांगता रहा और छोड़ने की गुहार लगाता रहा...इस वीडियो में हाथ जोड़कर वह कह रहा है कि मुझे माफ कर दिजिए भाईजान...मैं फिर कभी इस तरह की गलती नहीं करूंगा...लेकिन उसकी बातों को पिटाई कर रहे शख्स ने अनसुना कर दिया।


बताया जाता है कि वायरल वीडियो में पिटाई कर रहा शख्स समस्तीपुर के मशहूर चिकेन शॉप का मालिक मोहम्मद गुड्डा है। जिसकी दुकान में युवक काम किया करता था। चिकेन विक्रेता की दुकान से बीते दिनों मोबाईल चोरी हो गयी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक की पहचान की गयी। जिसके बाद चिकेन शॉप के मालिक ने युवक को पकड़ा और उसे लेकर घर पहुंच गये। जहां पहले उसकी जमकर धुनाई की गयी फिर घर के पालतु कुत्तों से उसे कटवाया गया। इस दौरान बेल्ट से युवक की पिटाई भी की गयी।


युवक चिल्लाता रहा और बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। युवक इस दौरान यह कहता रहा कि वह दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करेगा। लेकिन पिटाई करने वाले शख्स ने उसकी एक ना सुनी। फिर घर के 2 पालतु कुत्तों को युवक पर हमला करने का इशारा किया। फिर क्या था कुत्तों ने युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान वह रोता बिलखता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक ना सुनी। सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि फस्ट बिहार वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


वायरल हो रहे इस वीडियो के संबंध में जब नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय से बात की गयी तब उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें भी जानकारी मिली है। यदि पीड़ित पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।