मोबाइल छीनने का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, अपराधियों ने युवक के पैर में मारी गोली

 मोबाइल छीनने का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, अपराधियों ने युवक के पैर में मारी गोली

SIWAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इस बढ़ते अपराध को लेकर नेता विपक्ष भी सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीवान से सामने आया है। जहां अपराधियों ने मोबाइल छिनने का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी है।गोली युवक के पैर में लगी हैं।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार युवक शौच कर घर लौट रहा था इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव की है।घायल युवक की पहचान रिसौरा गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है।  इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। 


बताया जा रहा है कि युवक गांव में घर से कुछ दूरी पर शौच करने के लिए गया हुआ था।जब वह शौच कर घर लौट रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल छिनने लगे।जब युवक ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गोली चला दी।जिससे एक गोली युवक के पैर में जा लगी और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के अपराधी मौके से फरार हो गए।


उधर, परिजनों के द्वारा घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।फिलहाल पुलिस घायल युवक के बयान के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है।