PATNA : परिषद चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. आज एनडीए के कुल 4 उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करना है. जेडीयू से दो और बीजेपी से दो उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचे हैं. 11:30 बजे उम्मीदवारों के लिए वक्त तय किया गया था, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार को विधानसभा पहुंचने में देर हो गई. तय समय से जब वक्त ज्यादा निकलने लगा तो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से लेकर बीजेपी नेता राजेंद्र गुप्ता तक सदन पोर्टिको में आ खड़े हुए. राजेंद्र गुप्ता बार-बार उम्मीदवार को फोन मिलाते रहे. भागते हुए पहुंचे हरि साहनी किसी तरह आनन-फानन मे अंदर गए.
नामांकन दाखिल करने के लिए बीजेपी के एक और उम्मीदवार अनिल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के साथ पहले ही पहुंच चुके थे. जेडीयू के दोनों उम्मीदवार आफाक अहमद और रविंद्र सिंह भी विधानसभा पहुंच चुके थे. लेकिन हरि सहनी समर्थकों के साथ ऐसे गए कि उन्हें विधानसभा पहुंचने में देर हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर एनडीए के दूसरे बड़े नेता चौथे उम्मीदवार का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार भागे-भागे पहुंचे हरि सहनी जब अंदर गए तो नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई.
आपको बता दें, बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन एनडीए के उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। आज 11: 30 बजे जेडीयू के उम्मीदवार अफाक अहमद और रविंद्र सिंह अपना नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचे। बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा और हरी सहनी भी लगभग इसी वक्त विधानसभा पहुंचने वाले थे लेकिन हरि सहनी को पहुंचने में देर हो गई.