DESK : बर्थडे पार्टी के दौरान एमएलसी के फ्लैट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर के सपा से एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. अमित यादव का फ्लैट हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में है, जहां शुक्रवार की रात बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गय़ा था. इस दौरान राकेश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
राकेश को गोली लगने के बाद वहां मौजूद अन्य लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के आला अधिकारी हर एंगल से मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस यह जांच कर रही है कि एमएलसी घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे या नहीं. पार्टी में फायरिंग कैसे और क्यों की गई.