JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
ARA : नाबालिग दलित लड़की से रेप के आरोपी विधायक अरूण यादव के घर कुर्की जब्ती की आज पुलिस ने दिखावे की कार्रवाई कर ली. पुलिस ने अगिआंव में बने विधायक के आलीशान महल को छोड़ दिया. विधायक के पुराने पैतृक घर पर कुर्की की कार्रवाई दिखा कर काम पूरा कर लिया गया. अगिआंव में कई एकड़ में बना विधायक का आलीशान मकान ये बताता रहा कि कुख्यात अपराधी के तौर पर जाने वाले विधायक के पावर के सामने पुलिस और कानून की हैसियत क्या है.
दो महीने बाद कुर्की की औपचारिकता
दो महीने से भी ज्यादा वक्त हुआ जब विधायक अरूण यादव पर एक दलित नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था. 12 साल की एक मासूम बच्ची को अगवा कर रेप किया गया. इस मामले में कई और लोग आरोपी बनाये गये थे. पुलिस ने विधायक को छोड़ कर सब को गिरफ्तार किया. इस बीच लड़की को धमकियां दी जाती रही. पीड़िता ने खुद बताया कि उसे पैसे पर खरीदने की कोशिश की जाती रही. सादे कागज पर उससे साइन लिया गया. पुलिस बैठी रही. पीड़िता चीख चीख कर कहती रही कि पूरी आरा पुलिस अरूण यादव के पैसे पर बिक गयी है. दो महीने बाद पुलिस ने आज फरार हो चुके अरूण यादव के घर की कुर्की जब्ती की औपचारिकता निभायी. भोजपुर के अगिआंव में विधायक का आलीशान मकान कानून को मुंह चिढ़ाता खड़ा रह गया. पुलिस ने विधायक के पैतृक मकान लसाढ़ी में कुर्की जब्ती की रस्म अदायगी कर ली.
जानिये क्या कह रहे हैं भोजपुर के एसपी
भोजपुर के एसपी सुशील कुमार से हमारी टीम ने बात की. एसपी ने कहा कि कोर्ट से सिर्फ अरूण यादव की संपत्ति की कुर्की का आदेश मिला है. अगिआंव का मकान अरूण यादव की पत्नी के नाम पर है. इसलिए उसे कुर्क नहीं किया गया है. लेकिन एसपी साहब ने अरूण यादव की संपत्ति के रिकार्ड को देखने की जहमत नहीं उठायी. 2015 के विधानसभा चुनाव में अरूण यादव द्वारा घोषित संपत्ति की लिस्ट देखिये. अरूण यादव के अगिआंव की संपत्ति को स्व अर्जित संपत्ति बताया है. बकायदा शपथ पत्र देकर इसकी जानकारी दी कि अगिआंव की संपत्ति उसकी स्वअर्जित संपत्ति है. अब ये संपत्ति अरूण यादव की पत्नी की हो गयी. मासूम भोजपुर पुलिस ने इस दावे को मान भी लिया.
पुलिस पर लगता रहा है सीधा आरोप
इस मामले में पीड़िता ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों ने भी पुलिस पर सीधा आरोप लगाया है. अरूण यादव के पैसे और पावर से त्रस्त पीड़िता की मदद करने वाली महिला संगठन ने भी भोजपुर पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगाये हैं. भोजपुर के एसपी कह रहे हैं कि कोर्ट ने सिर्फ अरूण यादव की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है. अगिआंव में अरूण यादव का महल उनकी पत्नी के नाम पर हैं.